|
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ऑपरेशन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रॉस्टेट ग्रंथि के लिए सर्जरी की गई. प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारू ने बताया, '' प्रॉस्टेट ग्रंथि के उपचार के लिए उनका ऑपरेशन किया गया. प्रधानमंत्री सर्जरी के बाद एम्स में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.'' मनमोहन सिंह को शनिवार सुबह 6 बजे एम्स में भर्ती किया गया और उनकी सर्जरी सुबह 9 बजे तक चली. संजय बारू ने बताया कि प्रधानमंत्री अगले दो दिन एम्स में आराम करेंगे और सोमवार की सुबह तक घर लौटेंगे. प्रधानमंत्री की शल्य चिकित्सा एम्स के यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एन पी गुप्ता के नेतृत्व में डाक्टरों के एक दल ने की. | इससे जुड़ी ख़बरें एम्स के डॉक्टर भूख हड़ताल पर15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस इलाज करने वाले ख़ुद ही बीमार हैं03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस डॉक्टर वेणुगोपाल की बर्ख़ास्तगी पर रोक07 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'सरकार आम जनता के लिए काम करेगी'24 जून, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||