|
पर्ल हत्याकांड में हबीब बैंक अभियुक्त | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी रिपोर्टर डेनियल पर्ल की पत्नी ने न्यूयॉर्क में मुक़दामा दायर कर एक पाकिस्तानी बैंक को अभुयक्त बनाया है. उनके मुताबिक पर्ल की हत्या में बैंक का भी हाथ था. पाँच साल पहले पाकिस्तान में ही चरमपंथियों ने डेनियल पर्ल की गला काटकर हत्या कर दी थी. उनकी पत्नी मारियान पर्ल ने आरोप लगाया है कि कराची स्थित हबीब बैंक ने एक इस्लामी संगठन 'अल रशीद' को चंदा दिया था जो डेनियल की हत्या में शामिल था. अदालत को दिए दस्तावेज़ में मारिया ने कहा है कि हत्या के बाद आख़िरकार जिस जगह से डेनियल का शव मिला वो भी इस्लामी संगठन के एक समर्थक का ही था. मारियान पर्ल ने मुक़दमे में 12 से ज़्यादा लोगों को अभियुक्त बनाया है और उन्हें डेनियल पर्ल की हत्या का ज़िम्मेदार ठहराया है. मारियान हबीब बैंक से मुआवजे की माँग कर रही है क्योंकि उनका मानना है कि बैंक के समर्थन की वजह से वो हरकत हुई जिसका उद्देश्य उनके परिवार को भावनात्मक तौर पर बर्बाद करना और अमरीकी नागरिकों को आतंकित करना था. पर्ल की हत्या वर्ष 2002 में हुई थी. इस मामले में अलक़ायदा के चार चरमपंथियों को अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई थी. सज़ा के ख़िलाफ़ इन चारों की अपील पर अभी सुनवाई होनी है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||