|
तमिलनाडु में जीप में विस्फ़ोट, 14 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिलनाडु में पुलिस का कहना है कि एक जीप में हुए विस्फ़ोट में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और 17 अन्य घायल हैं. संवाद समिति एपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डी मुखर्जी के हवाले से कहा है कि जीप में कुछ विस्फ़ोटक पदार्थ था और उसकी जांच के लिए फोरेंसिक टीम भेज दी गई है. मुखर्जी ने कहा ' मरने वालों की संख्या के बारे में कई तरह की रिपोर्टें आ रही हैं पहले मरने वालों की संख्या 15 थी और अब 12 बताई जा रही है. ' बीबीसी संवाददाता एल आर जगदीशन के अनुसार इस जीप में सड़क निर्माण में विस्फोट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली जिलेटिन छड़ें थी जिनमें संभवत विस्फोट हुआ है. घायलों को तिंडीवनम के अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह धमाका तमिनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 130 किलोमीटर दूर चेंडूर गांव में हुआ है. पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी जीप से लोगों ने धुआं उठता देखा. इसमें बैठे तीन लोग निकलने में सफल रहे जिसके बाद हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||