|
शादी के बंधन में बंधीं देवयानी राणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल राजपरिवार हत्याकांड को लेकर चर्चा में रहीं देवयानी राणा की शादी शुक्रवार को भारत के मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह के नाती से हो गई. दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में देवयानी राणा और ऐश्वर्य सिंह विवाह बंधन में बंधे. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक इस समारोह में भारत और अन्य देशों से क़रीब 5000 विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कई वरिष्ठ मंत्रियों समेत यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस समारोह में उपस्थित थीं. ऐसा कहा जाता रहा है कि वर्ष 2001 में नेपाल राज परिवार के राजकुमार दीपेंद्र ने अपने माता-पिता सहित आठ लोगों की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि उन्हें देवयानी के साथ शादी करने की अनुमति नहीं दी गई थी. दो दिन चले इस समारोह में शादी की रस्में भारतीय और नेपाली परंपराओं के अनुसार पूरी की गईं. इस अवसर पर नेपाल से भी कुछ पुरोहित बुलाए गए थे. पृष्ठभूमि
राजकुमार दीपेंद्र की देवयानी से मुलाक़ात वर्ष 1989 में हुई थी जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार के सामने देवयानी से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. राजकुमार की इस मंशा को उनके पिता और नेपाल नरेश राजा बीरेंद्र और माँ महारानी ऐश्वर्या ने नकार दिया था. ऐसा माना जाता है कि इसी बात को लेकर राजकुमार का अपने परिवार से विवाद चला और जून, 2001 में उन्होंने नशे की हालत में परिवार के सभी प्रमुख सदस्यों की हत्या करने के बाद ख़ुद को भी गोली मार ली थी. इस घटना के समय देवयानी वहाँ मौजूद नहीं थीं पर उनके रिश्तेदार मानते हैं कि उनकी किस्मत अच्छी थी क्योंकि देवयानी अकसर नेपाल के राजमहल जाती रहती थीं. उनके परिवार के सदस्य बताते हैं कि इस घटना का देवयानी पर भी बुरा असर पड़ा था. इस घटना का उनपर मनोवैज्ञानिक असर पड़ा था. देवयानी दिवंगत भारतीय जनता पार्टी नेता विजयराजे सिंधिया की सबसे बड़ी पुत्री उषाराजे सिंधिया की बेटी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की भांजी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल हत्याकांड की पहली बरसी02 जून, 2002 | पहला पन्ना नेपाल में शाही शादी22 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना राजकुमारी मार्गरेट का अंतिम संस्कार आज15 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||