BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 फ़रवरी, 2007 को 05:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अवैध प्रवासियों को शरण देने से इनकार
जहाज़
जहाज़ में सवार प्रवासियों को पड़ोस के देश भी शरण देने को तैयार नहीं
उत्तर-पश्चिमी अफ़्रीकी देश मॉरिटैनिया ने सैकड़ों अवैध प्रवासियों से भरे जहाज़ को अपने बंदरगाह पर आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.

यह जहाज़ ख़राब हो गया है और माना जा रहा है कि इसमें सवार ज़्यादातर लोग पाकिस्तान के नागरिक हैं.

इस ख़राब जहाज़ को एक स्पैनिश जहाज़ की सहायता से खींचकर मॉरिटैनिया के नौआधिबाऊ तट के क़रीब लाया गया था.

मॉरिटैनिया के रेड क्रिसेंट और स्पेन के रेड क्रॉस सोसायटी ने कहा है कि ज़रूरी खाद्य सामग्री और पानी जहाज़ तक भिजवा दिया गया है.

सोमवार को मॉरिटैनिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि न तो मॉरिटैनिया सरकार का इस जहाज़ के ख़राब होने से कोई लेना देना है और न इस पर सवार हैं.

पड़ोसी देश सेनेगल ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.

इससे पहले स्पेन के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि मॉरिटैनिया ने बचाव कार्य में सहायता के लिए हामी भरी है.

पहले कहा गया था कि इस जहाज़ में कोई 200 लोग हैं लेकिन सहायता एजेंसियों का कहना है कि इस पर 500 प्रवासी हैं.

रेडक्रिसेंट के एक अधिकारी ने कहा है कि इन प्रवासियों में '200 एशियाई हैं जो कश्मीर से हैं.' हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि ये लोग भारत प्रशासित कश्मीर से हैं या पाकिस्तान की ओर से.

मॉरिटैनिया के विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि जहाज़ पर 200 पाकिस्तानी नागरिक हैं.

उल्लेखनीय है कि सेनेगल और मॉरिटैनिया अवैध रुप से यूरोप जाने के इच्छुक अफ़्रीकी प्रवासियों की पसंदीदा जगह है.

पिछसे साल स्पेन के द्वीप समूहों में जाने का प्रयास करते 30 हज़ार अफ़्रीकियों को गिरफ़्तार किया गया था.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>