|
'उभरते भारत' पर विशेष प्रयास | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तेज़ी से बदलती दुनिया में भारत के बदलने और आगे बढ़ने की रफ़्तार की चर्चा लगातार हो रही है. दुनिया भर की नज़र भारत के बड़े उपभोक्ता बाज़ार पर है और भारत पूरी दुनिया के फ़ोकस में है. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने पूरी दुनिया को भारत के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए तीन से फ़रवरी से 'भारत सप्ताह' का आयोजन किया है जिसे नाम दिया गया है 'राइज़िंग इंडिया' यानी उभरता भारत. इस मौक़े पर बीबीसी वर्ल्ड सर्विस कई विशेष कार्यक्रमों, विश्लेषणों और परिचर्चाओं का आयोजन कर रहा है जिनमें उभरते भारत के हर पहलू को संतुलित तरीक़े से और सही परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत करने की कोशिश की जाएगी. बीबीसी हिंदी ने इस मौक़े पर भारत के बारे में आपके विचार जानने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक सर्वेक्षण करने पर फ़ैसला किया है, हम आपसे जानने चाहते हैं कि आपका भारत कैसा है? इस सर्वेक्षण में उभरते भारत से जु़ड़े कई मुद्दों पर हम आपकी राय जानना चाहते हैं. सर्वेक्षण के नतीजे एक तरह से हमारा मार्गदर्शन करेंगे और हमें बताएँगे हमारे श्रोताओं और पाठकों का भारत कैसा है. सर्वेक्षण में पूछे गए सवाल और उनके संभावित जवाब नतीजे हासिल करने की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं लेकिन अगर किसी मुद्दे पर आप विस्तार से अपनी राय प्रकट करना चाहते हैं या फिर किसी सवाल या संभावित जवाब से आप असहमत हैं तो हमें ईमेल कर सकते हैं - hindi.letters@bbc.co.uk आप हमें पत्र भी लिख सकते हैं--बीबीसी हिंदी सेवा, पोस्ट बॉक्स नंबर--3035, नई दिल्ली--110003 आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतज़ार है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या है भारत की पहचान?पहला पन्ना भारत की कुछ दिलचस्प तस्वीरेंपहला पन्ना दिल्ली में वेब पत्रकारिता पर सेमिनारभारत और पड़ोस मुंबई विश्वविद्यालय में कार्यशालाभारत और पड़ोस भारत-पड़ोस 2006भारत और पड़ोस गोपालगंज पहुँचा कारवाँभारत और पड़ोस सिवान में बीबीसी हिंदी कारवाँभारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||