|
लोकप्रिय हो रहा है यौनकर्मियों का बैंक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यौनकर्मी रह चुकी एक महिला के शुरू किए गए बैंक ने इतनी सफलता हासिल की है कि पश्चिम बंगाल में अब इसकी 12 अन्य शाखाएँ खोलने की तैयारी हो रही है. यह बैंक कोलकाता में यौनकर्मियों की मदद के लिए शुरू किया गया था. "ऊषा बहूद्देशीय सहयोग समिति" की स्थापना एक पूर्व यौनकर्मी रेखा चटर्जी ने 12 वर्ष पहले की थी. इसका मक़सद यौनकर्मियों को अन्य बैंकों में खाता खोलने में होने वाली परेशानियों से निजात दिलाना था. इस बैंक की शुरुआत मात्र 13 व्यक्तियोँ से की गई थी लेकिन अब यह संख्या इतनी हो गई है कि इस बैंक में कंप्यूटराइज़ेशन' यानि खातों को कंप्यूटर पर चढ़ाने का काम हो रहा है. रेखा चटर्जी ने बीबीसी को बताया, "हम इस बैंक के सदस्यों की संख्या बढ़ा कर 20 हज़ार करना चाहते हैं. हम लोगों का विश्वास हासिल करने में काफ़ी हद तक कामयाब रहे हैं." रेखा बचपन में अपने माँ-बाप की प्रताड़ना से तंग आकर कोलकाता के 'रेडलाइट' इलाक़े में पहुँच गई थीं. आठ साल के बाद उन्होंने जब बाहर की दुनिया में क़दम रखा तो पाया कि उन जैसे लोगों के पैसे को सहेजने में ईमानदारी नहीं रखी जाती. रेखा ने कहा, "सरकारी अधिकारी से लेकर साहूकार, सभी हम लोगों का शोषण करते हैं. लेकिन ऊषा की स्थापना के बाद हमारे जीवन में काफ़ी बदलाव आया है."
रेखा ने कहा, "बैंक की कामयाबी के बाद लोगों के दिलों में हमारे प्रति नफ़रत की भावना ख़त्म हुई है. अब मैं सरकारी कार्यालयों में जाती हूँ तो लोग मुझे देख कर खड़े हो जाते हैं और मुझे बैठने को कहते हैं." रेखा बैंक के ज़रिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ शुरू करना चाहती हैं. बैंक के अध्यक्ष पद से अवकाश प्राप्त करने से पहले वे इसकी शाखाएँ पूरे राज्य में खोलना चाहती हैं. यह बैंक महिलाओं को घर बनाने के लिए भी क़र्ज़ देता है. रेखा का कहना है, "हम महिलाओँ को यह बताना चाहते हैं कि इस बैंक की सेवाओं के इस्तेमाल से उनका भविष्य सुरक्षित बन सकता है." | इससे जुड़ी ख़बरें अर्जेंटीना की बुज़ुर्ग वेश्याएँ20 जुलाई, 2002 | पहला पन्ना भारत में कंडोम का प्रचार16 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना बाल वेश्यावृत्ति पर यूनिसेफ़ की चिंता29 अक्तूबर, 2003 | पहला पन्ना एक इश्तहार ऐसा भी . . .11 जुलाई, 2003 | पहला पन्ना थाईलैंड में वेश्यावृत्ति को लेकर बहस27 नवंबर, 2003 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||