|
मेहर की हत्या का 'अभियुक्त मारा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश में पुलिस ने कहा है कि एक कांग्रेसी नेता की पत्नी और वकील मेहर भार्गव की हत्या का मुख्य अभियुक्त सचिन पहाड़ी और उनका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ शनिवार को लखनऊ में सुबह पाँच से छह बजे के बीच हुई. इस हत्याकांड के तीन अभियुक्त पहले से ही गिरफ़्तार किए जा चुके हैं लेकिन सचिन पहाड़ी को मेहर भार्गव की हत्या के बाद से ही फ़रार बताया गया था. पुलिक के अनुसार गत 29 मार्च को भी एक बार मुठभेड़ हुई थी लेकिन तब सचिन पहाड़ी अपने साथियों सहित लखनऊ के केसरबाग़ इलाके से निकल भागने में सफल हुए थे. सचिन पहाड़ी और उनके कुछ साथियों पर आरोप है कि उन्होंने 20 फ़रवरी को मेहर भार्गव को गोली मार दी थी. घायल मेहर भार्गव को 28 फ़रवरी को दिल्ली के एक अस्पताल में लाया गया था और 26 मार्च को उनकी मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार 50 वर्षीय मेहर भार्गव, जो ख़ुद पेशे से वकील थीं, अपनी बहू के साथ कहीं जा रही थीं. जब चार लड़कों ने अभद्र टिप्पणियाँ कीं तो मेहर ने उनसे माफ़ी माँगने के लिए कहा. लेकिन माफ़ी माँगने की जगह उन्होंने मेहर के गले में गोली मार दी. मेहर भार्गव कांग्रेस के नेता लव भार्गव की पत्नी थीं. मुठभेड़ पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि सचिन पहाड़ी और उनके तीन साथी सीतापुर की ओर से लखनऊ आ रहे हैं. स्पेशल टास्क फ़ोर्स के प्रमुख एसके भार्गव और पुलिस अधीक्षक आशुतोष पांडे दलबल सहित उन्हें गिरफ़्तार करने निकले. अधिकारियों का कहना है कि लखनऊ-सीतापुर रोड पर आईआईएम के सामने उन्होंने दो मोटर साइकिलों पर सवार सचिन पहाड़ी और उनके साथियों को रुकने को कहा तो वे गोली चलाने लगे. जवाबी कार्रवाई में सचिन पहाड़ी और उनके एक साथी विकास कन्नौजिया की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि विकास कन्नौजिया की पुलिस को अपहरण के कई मामलों में तलाश थी. पुलिस ने बताया कि दो लोग फ़रार होने में सफल रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मेहर भार्गव का 'हत्यारा' फ़रार29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस छेड़छाड़ से रोका तो गोली मार दी26 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||