|
कम्युनिस्ट नेता बिस्वास का निधन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता और पोलित ब्यूरो सदस्य अनिल बिस्वास का रविवार को निधन हो गया. वे 62 वर्ष के थे. गत 18 मार्च को उन्हें ब्रेन हेमरेज के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रविवार की शाम क़रीब पाँच बजे उन्होंने अंतिम सांसे लीं. वे अपने पीछे पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योति बसु ने कहा है कि अनिल बिस्वास के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. अंतिम संस्कार सोमवार को होने जा रहा है. ज्योति बसु, बुद्धदेव भट्टाचार्य और कांग्रेस नेता प्रणव मुख़र्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. सीपीएम के महासचिव प्रकाश करात, पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी और एसआर पिल्लई सहित कई वरिष्ठ नेता सोमवार को ही कोलकाता पहुँच रहे हैं. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||