|
मध्यप्रदेश में भारी बारिश, 39 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के मध्य प्रदेश राज्य में पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के चलते कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं. मध्यप्रदेश के उप राहत आयुक्त अशोक गुप्ता ने मृतकों की संख्या के बारे में जानकारी दी. उप राहत आयुक्त ने कहा कि 11 लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई जबकि अन्य लोग अचानक आई बाढ़ के शिकार हुए. उन्होंने बीबीसी को बताया कि पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश में कई जगह भारी बारिश हो रही है. अशोक गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के 48 ज़िलों में से 34 ज़िले खराब मौसम के चलते प्रभावित हुए हैं. उप राहत आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़सलों को भी ख़ासा नुकसान पहुँचा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार से मदद की अपील की है. बारिश से लोगों के मारे जाने और फ़सलों को हुए नुकसान के मुद्दे की गूँज मध्यप्रदेश विधानसभा में भी सुनाई दी. विपक्ष ने सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि उसने लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त क़दम नहीं उठाए हैं. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||