BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 05 अक्तूबर, 2005 को 20:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नारज़ किसानों ने धान की फसल फेंकी
धान
सोमवार को एक किसान ने पंजाब में आत्महत्या भी की थी
भारत के उत्तरी राज्य पंजाब में बुधवार को किसानों ने बड़ी मात्रा में धान की फसल सड़क पर फेंक दी.

फसल को पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में बनी विधान सभा से जुड़ी सड़क पर फ़ेका गया.

ये किसान इस बात का विरोध कर रहे हैं कि राज्य की खाद्य आपूर्ति एजेंसी ने उनकी फसल ख़रीदने से मना कर दिया है.

इसका कारण फसल का घटिया स्तर का होना बताया जा रहा है.

लेकिन किसानों का कहना है कि इसमें उनका कोई दोषी नहीं है क्योंकि अप्रत्याशित बारिश के चलते फसल ख़राब हुई है.

इससे पहले सोमवार को राज्य के कपूरथला ज़िले की मंडी में एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी. इसका कारण ये बताया जा रहा है कि किसान की फसल बारिश के चलते ख़राब हो गई थी और अधिकारियों ने उसे ख़रीदने से मना कर दिया.

इस बीच सरकारी प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि सरकार इस मुद्दे को सुलझाने में सफल हो गई है.

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार के अनुरोध के बाद केंद्रीय खाद्य मंत्रालय इस बात पर सहमत हो गया है कि इस साल पंजाब में धान के लिए रखे गए मानक में थोड़ी ढील दी जाए.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>