BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 24 जून, 2005 को 14:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या हुआ मलेशिया में सूनामी राहत का

मलेशिया सूनामी राहत शिविर
मलेशिया पर सूनामी का कम प्रभाव पड़ा था लेकिन फिर भी लोगों को मदद नहीं मिली
छह महीने पहले जब सूनामी की लहरों ने हिंद महासागर से सटे देशों में तबाही मचाई थी तो मलेशिया पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़ा था.

मलेशिया में सिर्फ़ 68 लोगों की जान गई लेकिन छह महीने बाद भी सूनामी से प्रभावित मलेशिया के कुछ गांव अपने पैरों पर ठीक से खड़े नहीं हो सके हैं.

गांववालों का कहना है कि मदद मिलने में काफी देर हुई है कई लोग तो कह रहे हैं कि छह महीने बाद भी कोई मदद मिली ही नहीं है.

केदा ज़िले का कामपुंग सुंगई मुदा गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ था जहां 12 लोग मरे थे.

पेशे से मछुआरे बदरुद्दीन बिन हामिद बताते हैं " जब सूनामी की लहरें आईं तो गांव में उत्सव मनाया जा रहा था.यह संपन्न गांव हुआ करता था. अब कुछ नहीं बचा है. "

आस पास के देशों की तुलना में मलेशिया के लोगों की स्थिति काफ़ी अच्छी मानी जा सकती है. यहां की प्रति व्यक्ति आय इंडोनेशिया से पांच गुना और श्रीलंका से चार गुना अधिक है.

इसके बावजूद मदद नहीं मिल पा रही है.

बदरुद्दीन कहते हैं कि उन्हें सरकार ने नाव के एवज़ में पर्याप्त धन देने का वादा किया था लेकिन बहुत कम रकम दी गई.

तबाह हो गए गांवों के स्थान पर बसाए गए शिविरों में हालात और भी ख़राब हैं. लोगों में रोष है.

बदरुद्दीन
बदरुद्दीन जैसे कई मछुआरों का सबकुछ लुट गया

गांव के मुखिया युसुफ अवांग कहते हैं कि जिस तरह के घरों में वो रह रहे हैं वो कभी भी गिर सकते हैं.

इन सभी लोगों को जल्दी ही स्थायी घर देने का आश्वासन दिया गया है.

यहीं से थोड़ी दूर मुदा गांव में अभी भी कई मछुआरे मदद मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं.

क़रीब 200 लोगों ने मदद के लिए याचिका दी थी लेकिन बहुत कम लोगों को ही मदद मिली है जबकि मलेशिया के लोगों ने अच्छा ख़ासा योगदान किया है.

मछुआरे अबू हसन कहते हैं " मेरी नाव टूट गई और घर भी तबाह हो गया. मुझे 6000 डालर देने का वादा किया गया वो भी रिण. रिण भी अभी तक नहीं मिला है. "

नौकरशाही

प्रभावित लोगों की मदद कर रही संस्थाओं का कहना है कि कई मामलों में सरकार को जानकारी ही नहीं है.

जब बीबीसी ने कई लोगों की शिकायतें सूनामी राहत के प्रभारी और उपप्रधानमंत्री नजीब रज़क के समक्ष रखीं तो उनका कहना था कि राहत सहायता ठीक ढंग से चल रही है.

रज़क ने कहा " आम तौर पर राहत सहायता ठीक रही है. लेकिन मैं ये मानता हूं कि कई लोग ऐसे हो सकते हैं जिन्हें उस तरह की मदद नहीं मिल सकी जैसी उनको उम्मीद थी. "

हालांकि अभी ये सवाल अनुत्तरित हैं कि मलेशिया के लोगों ने जो दान किया उस पैसे का या मदद का क्या हुआ.

मीडिया और मनोरंजन संबंधी अभियानों के ज़रिए ख़ासी रकम इकट्ठा कर के सरकार को दी गई थी लेकिन इस पैसे का क्या हुआ इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल रही है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>