BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 अप्रैल, 2005 को 18:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूनामी चेतावनी केंद्र हैदराबाद में
सूनामी की तबाही
सूनामी तबाही से हज़ारों लोग बेघर भी हुए थे
भारत सरकार ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक सूनामी चेतावनी केंद्र बनाए जाने की मुख्यमंत्री जयललिता के अनुरोध को ठुकरा दिया है.

इसके बजाय भारत सरकर ने प्रस्तावित सूनामी चेतावनी केंद्र पास के आंध्र प्रदेश राज्य की राजधानी हैदराबाद में बनाने का फ़ैसला किया है जहाँ कांग्रेस की सरकार है.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को पिछले महीने चिट्ठी लिखी थी कि जिसमें सूनामी चेतावनी केंद्र चेन्नई में बनाए जाने का अनुरोध किया गया था.

केंद्रीय विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि यह फ़ैसला वैज्ञानिकों के सुझावों के आधार पर किया गया है.

उन्होंने कहा, "यह कोई राजनीतिक फ़ैसला नहीं है."

कपिल सिब्बल ने बताया कि इस चेतावनी केंद्र को स्थापित करने में अग्रणी एजेंसी के तौर पर हैदराबाद स्थित 'राष्ट्रीय समुद्री सूचना सेवा केंद्र' काम करेगा.

सिब्बल ने कहा कि ऐसा करने से सूनामी चेतावनी केंद्र के लिए अलग से इमारत बनाने का ख़र्च बच जाएगा. उन्होंने बताया कि पूरे समुद्र तट पर पानी की सतह पर बिछाए जाने वाले संवेदनशील उपकरण लगाए जाएंगे.

जयललिता इससे पहले कह चुकी थीं कि तमिलनाडु के तटों पर पिछले दस साल के दौरान भयंकर तूफ़ान आते रहे हैं उन तूफ़ानों के बाद पिछले साल दिसंबर में सूनामी की तबाही हुई जिससे तमिलनाडु में आठ हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और लाखों बेघर हो गए थे.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>