BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 मार्च, 2005 को 12:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूटान में नए संविधान का मसौदा तैयार
भूटान नरेश
जिग्मे सिंग्ये 16 वर्ष की उम्र में राजा बने थे
भूटान में एक नए संविधान का मसौदा तैयार किया गया है जिसमें देश की राजशाही को दो-दलीय लोकतंत्र में बदले जाने की व्यवस्था है.

भूटान नरेश जिग्मे सिंग्ये वांग्चुक ने कहा है कि संविधान का मसौदा देश के पाँच लाख तीस हज़ार नागरिकों में से प्रत्येक के पास भेजा जाएगा और उनकी राय माँगी जाएगी.

प्रस्तावित संविधान में 34 धाराएँ हैं. इसमें राजपरिवार और बौद्ध धर्मगुरुओं की भूमिका और जनता के कर्तव्यों को नियमबद्ध किया गया है.

भूटान के मुख्य न्यायाधीश सोनाम तोब्ग्ये ने बीबीसी को बताया कि इस साल के अंत में प्रस्तावित संविधान पर जनमत संग्रह कराया जाएगा.

तोब्ग्ये ने कहा कि 49 वर्षीय नरेश ने सभी नागरिकों ने संविधान के मसौदे को पढ़ने और अपनी प्रतिक्रिया देने को कहा है.

नरेश वांग्चुक ने देश के एक मात्र अख़बार कुएन्सेल को बताया, "देश की संप्रभुता, स्थिरता और ख़ुशहाली को बाकी चीज़ों से ऊपर जगह मिलनी चाहिए. देश नरेश से ज़्यादा महत्वपूर्ण है."

उल्लेखनीय है कि संविधान की रूपरेखा देश में लोकतंत्र स्थापित करने के चार वर्षों से चल रहे प्रयासों की कड़ी में सामने आई है.

संविधान में जिन लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की स्थापना की बात है उनमें राष्ट्रीय परिषद सर्वप्रमुख है. इस परिषद के लिए राष्ट्रीय संसद के लिए निर्वाचित सदस्यों में से चयन किया जाएगा.

नया संविधान 1953 के उस अध्यादेश की जगह लेगा जो भूटान नरेश को एकछत्र शासन का अधिकार देता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>