|
तिलचट्टा खाने वाला व्यक्ति | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तिलचट्टों को देखकर आधे से अधिक लोगों की जान निकल जाती है लेकिन दक्षिण भारत में तिलचट्टे को देखते ही एक व्यक्ति के मुंह में पानी आ जाता है. चौंकिए नहीं, तमिलनाडु के कोयंबतूर शहर के निवासी 25 वर्षीय रमेश पिछले कई सालों से तिलचट्टे खा रहे हैं. रायटर्स टेलीविज़न से बातचीत में रमेश ने कहा " मुझे बचपन से ही तिलचट्टे, कीड़े मकोड़े और गिरगिट जैसी चीज़ें अच्छी लगती थीं. मैं उन्हें पकड़ता था. धीरे धीरे इनसे मेरा डर ही ख़त्म हो गया. " कोयंबतूर में सुनार का काम करने वाले रमेश एक मिनट में 50 तिलचट्टे खाकर विश्व रिकार्ड बनाना चाहते हैं. रमेश कहते हैं " गिनीज़ बुक में वर्तमान रिकार्ड एक व्यक्ति के नाम पर है जिसने एक मिनट में 36 तिलचट्टे खाए हैं. मैं कम से कम 50 तिलचट्टे खाऊंगा. " रमेश और भी बहुत सारे छोटे कीड़े आदि खाने का रिकार्ड भी बनाना चाहते हैं. रमेश की एक इच्छा यह भी है कि वो 25000 तिलचट्टों के साथ कांच के ताबूत में एक पूरा दिन बिताएँ. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||