BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 जनवरी, 2005 को 10:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दोहरी नागरिकता का दायरा व्यापक हुआ
News image
26 जनवरी 1950 के बाद से विदेशों में बसे सभी भारतीयों के लिए दोहरी नागरिकता का अवसर
भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन सभी प्रवासी भारतीयों को दोहरी नागरिकता उपलब्ध कराने की घोषणा की है जो 26 जनवरी 1950 के बाद भारत से बाहर जाकर बसे हैं.

मुंबई में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उदघाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं 1950 के बाद विदेश में जाकर बसे सभी भारतीयों को दोहरी नागरिकता देने की घोषणा करता हूँ, बशर्ते उनका स्थानीय क़ानून इस बात की इजाज़त देता हो."

उन्होंने कहा कि इसके लिए कागज़ी प्रक्रिया को भी आसान बनाया जा रहा है.

मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रवासी भारतीयों के भारत में रजिस्ट्रेशन के तरीक़े में सुधार पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्मार्ट कार्ड समेत सभी विकल्पों का अध्ययन किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारतीय संसद ने अमरीका और ब्रिटेन समेत 16 देशों के प्रवासी भारतीयों को भारत की दोहरी नागरिकता दिए जाने को मंज़ूरी दी थी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की शुक्रवार की घोषणा के बाद अब यह सुविधा सभी प्रवासी भारतीयों के लिए उपलब्ध हो गई है.

एक अनुमान के अनुसार विदेशों में बसे भारतीयों की संख्या ढाई करोड़ से ज़्यादा है.

भारतीय सरकार चाहती है कि देश में प्रवासी भारतीयों के निवेश की मात्रा बढ़े. माना जाता है कि ज़्यादा से ज़्यादा प्रवासी भारतीयों को दोहरी नागरिकता दिए जाने से यह काम आसान हो सकेगा.

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में 60 देशों के 1500 से ज़्यादा प्रवासी भारतीय भाग ले रहे हैं. सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा.

सम्मेलन में भारत में पिछले दिनों सूनामी लहरों से मची तबाही पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>