|
नगा नेता मिले मनमोहन सिंह से | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नगालैंड के अलगाववादी संगठन एनएससीएन-आईएम के नेता इसाक स्वु और टी मुइवा की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से महत्वपूर्ण मुलाक़ात हुई है. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार तीस मिनट की इस मुलाक़ात में कई मुद्दों पर बातचीत हुई. नगालैंड में शांति स्थापना की दिशा में इस मुलाक़ात को अहम माना जा रहा है क्योंकि यूपीए सरकार के साथ यह उनकी पहली बातचीत थी. इस मुलाक़ात के बाद प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार संजय बारू ने बीबीसी को बताया, "नगा नेताओं ने कहा है कि वे इस नगा समस्या का ऐसा हल चाहते हैं जो सभी को मंज़ूर हो." संजय बारू ने बताया कि नगा नेताओं ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की इस बात से सहमत हैं कि हिंसा से इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने कहा है कि नगा समस्या का ऐसा हल निकलना चाहिए जिसमें लोग वहाँ सम्मान के साथ रह सकें." उन्होंने बताया कि नगा नेता यहाँ तीन-चार महीने रहने वाले हैं और इस बीच वे नगालैंड भी जाएँगे. स्वु और मुइवा रविवार की रात दिल्ली पहुँचे थे. पहले तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें पहले गृहमंत्री शिवराज पाटिल से मिलना था लेकिन वे पहले प्रधानमंत्री से मिलना चाहते थे. समाचार एजेंसियों के अनुसार प्रधानमंत्री से मिलने के बाद नगा नेता यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और माकपा नेता सीताराम येचुरी से भी मिलने वाले हैं. स्वु और मुइवा पिछले साल जनवरी में दिल्ली आए थे और उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री वाजपेयी से मुलाक़ात की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||