|
छत्तीसगढ़ः पाँच करोड़ की बैंक डकैती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डकैतों ने दिन-दहाड़े स्टेट बैंक ऑफ इंदौर से पाँच करोड़ रुपए लूट लिए. शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित इस बैंक में सुबह साढ़े दस बजे यह वारदात हुई. बैंक में ग्राहकों के आने-जाने का सिलसिला शुरु ही हुआ था और घटना के समय बैंक में लगभग 40 लोग उपस्थित थे. मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े व्यावसायिक शहर रायपुर में अब तक की सबसे बड़ी डकैती की ख़बर जब तक पुलिस को मिलती, डकैत घटनास्थल से फरार हो गए. डकैती की इस घटना के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता महेंद्र कर्मा ने कहा है कि राज्य में सरकार नाम की संस्था खत्म हो चुकी है. दूसरी ओर राज्य के गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि डकैती की यह घटना क़ानून व्यवस्था से जुड़ी हुई बात नहीं है. वारदात राजधानी की सबसे व्यस्त सड़क एम जी रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंदौर की शाखा में लगभग छह युवक रिवाल्वर और चाकू ले कर बैंक पहुँचे और उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को घुटनों के बल बैठ जाने को कहा. डकैतों ने वहां उपस्थित लोगों के सेलफ़ोन ज़ब्त कर लिए और उनके सिमकार्ड निकाल लिए. उन्होंने बैंक में लगे फ़ोन के तार भी काट दिए. इसके बाद डकैतो ने बैंक के कुछ कर्मचारियों को पीटने के बाद उनसे स्ट्राँग रुम की चाबी ले कर उसे खोला और वहां रखे 10 करोड़ रुपयों में से लगभग आधी रक़म बोरे और थैले में भर कर ले भागे. पूरे घटनाक्रम के दौरान बैंक में कोई गार्ड उपस्थित नहीं था. इस घटना से एक दिन पहले ही राज्य के पुलिस महानिदेशक की गाड़ी चोरी चली गयी थी और इस डकैती के बाद विपक्ष को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया है. राजनीति राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता महेंद्र कर्मा ने राज्य सरकार पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में क़ानून नामक संस्था ख़त्म हो गई है. उन्होंने कहा,"गृहमंत्री अपनी नैतिकता खो चुके हैं, इस कारण उनसे इस्तीफ़ा मांगने की ज़रुरत हमें नहीं है लेकिन इस मुद्दे पर हम सरकार को ज़रुर घेरेंगे." दूसरी ओर राज्य के गृहमंत्री ने डकैती की इस घटना को क़ानून व्यवस्था का मुद्दा मानने से इंकार किया है. गृहमंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है,“अगर आप घर खुला छोड़ कर चोरों को आमंत्रित करेंगे तो उसे क़ानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं कहा जा सकता." उन्होंने कहा कि ये डकैती बैंक की सुरक्षा में बरती गयी लापरवाही के कारण घटी. उन्होंने कहा कि सरकार ये मान कर चल रही है कि यह सुनियोजित घटना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||