BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज्योतिर्मय सिकदर के पति गिरफ़्तार
सिकदर
सिकदर ने बैंकॉक एशियाई खेलों में दो स्वर्ण जीते थे
पूर्व एथलीट और एथियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकीं ज्योतिर्मय सिकदर के पति अवतार सिंह देह व्यापार चलाने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिए गए हैं.

अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

कोलकाता पुलिस ने इस मामले में अवतार सिंह के साथ-साथ चार अन्य लोग भी गिरफ़्तार हुए हैं. जिनमें महिलाएँ भी हैं.

ख़ुद भी एथलीट रह चुके अवतार सिंह मशहूर एथलीट और राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित ज्योतिर्मय सिकदर के पति हैं.

सिकदर ने 1998 के बैंकॉक एशियाई खेलों में 800 और 1500 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीते थे.

सिकदर इस समय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सांसद हैं जिसकी पश्चिम बंगाल में सरकार है.

अवतार सिंह कोलकाता के पॉश इलाक़े सॉल्ट लेक में एक होटल चलाते हैं.

सोमवार की सुबह कोलकाता पुलिस ने उन्हें देह व्यापार चलाने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया.

पुलिस का कहना है कि अवतार सिंह का होटल कॉल गर्ल का अड्डा बन गया था और यहीं से लोगों को लड़कियाँ सप्लाई की जाती थीं.

यहाँ के लोगों ने पुलिस को इस बारे में शिकायत भी की थी. पुलिस का दावा है कि उसे इस बारे में कुछ सबूत भी मिले हैं.

सिकदर इस समय कोलकाता में हैं और इस बारे में उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

सीपीएम के नेताओं ने भी अभी इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनका कहना है कि पहले वे इस बारे में जानकारी हासिल कर लें फिर वे इस पर कोई प्रतिक्रिया देंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>