|
ब्रिटेन में खुलेगा इस्लामी बैंक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के पहले इस्लामी बैंक को अपना व्यवसाय शुरू करने की अनुमति दे दी गई है. इस्लामिक बैंक ऑफ़ ब्रिटेन नामक इस बैंक का मुख्यालय बर्मिंघम में होगा. ब्रिटेन में सबसे ज़्यादा मुस्लिम आबादी इसी शहर की है. नया खुलने वाला बैंक न तो ब्याज का लेनदेन नहीं करेगा. बाकी वित्तीय सुविधाएँ भी यह इस्लामी नियमों के अनुरूप ही उपलब्ध कराएगा. अभी भी ब्रिटेन के कुछ बैंक मुसलमान ग्राहकों के लिए विशेष तौर पर तैयार वित्तीय सुविधाएँ देते हैं, लेकिन ये सब ग़ैरइस्लामी बैंक हैं. उदाहरण के लिए एचएसबीसी इस्लामी शरिया क़ानून के पेंशन, कर्ज़ और शेयर संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है. इस्लामी लेनदेन इस्लामी बैंक सूद का लेनदेन नहीं करते और आय के एक साधन के रूप में वे सामानों की ख़रीद कर उन्हें ग्राहकों को लीज पर उपलब्ध कराते हैं.
उदाहरण के लिए यदि कोई ग्राहक कंप्यूटर ख़रीदना चाहे तो बैंक उसे कंप्यूटर ख़रीद कर एक निश्चित मूल्य पर बेचेगा या लीज पर देगा या फिर किराये पर देगा. इस्लामिक बैंक ऑफ़ ब्रिटेन ने कहा है कि वह तंबाकू, अल्कोहल और पोर्नोग्राफ़ी से जुड़ी कंपनियों में निवेश नहीं करेगा. बैंक अपनी पहली शाखा लंदन में अगले महीने खोलने वाली है. बैंक के प्रबंधक निदेशक माइकल हैनलोन ने कहा, "यह एक बड़ी घटना है- वित्तीय सेवा क्षेत्र और ब्रिटेन दोनों के लिए." बैंक के एक अन्य अधिकारी वहीद क़ैसर ने कहा कि ब्रिटेन के 18 लाख मुसलमानों के अलावा भारी संख्या में हर साल यहाँ आने वाले मुसलमान पर्यटक और अन्य देश के मुसलमान भी इस्लामी बैंक की सेवाओं का फ़ायदा उठा सकेंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||