|
अमरीकी और अफ़गान सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तालेबान के प्रभाव वाले दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में चार अमरीकी सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. ये चारों अमरीकी सैनिक अफ़ग़ानिस्तान के ज़ाबुल प्रांत में मारे गए हैं जहाँ हाल के कई हमलों के लिए तालेबान के चरमपंथियों को ज़िम्मेदार ठहराया गया है. अमरीकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "ये चारों अमरीकी सैनिक स्पेशल ऑपरेशंस टास्क फ़ोर्स के सदस्य थे." अन्य घटना एक अन्य घटना में दक्षिणी हेलमंद प्रांत में संदिग्ध तालेबान चरमपंथियों ने कम से कम सात अफ़ग़ान सैनिकों की हत्या कर दी. संघर्ष में चार चरमपंथी भी मारे गए. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मूसा क़ला में शनिवार देर रात यह संघर्ष हुआ. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि हाल के दिनों में सरकारी इमारतों, सैनिक और पुलिस ठिकानों पर हमले बढ़ गए हैं. उधर मारे गए अमरीकी सैनिकों के नाम अभी जारी नहीं किए गए हैं और न ही इस बारे में पता चल पाया है कि ये सैनिक कैसे मारे गए. अमरीकी अधिकारी ये मान रहे हैं कि अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी और पूर्वी इलाक़ों में एक बार फिर से चरमपंथी गतिविधियों में तेज़ी आने लगी है. पिछले साल अगस्त से अफ़ग़ानिस्तान में 700 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||