BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 मई, 2004 को 09:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मोदी से 22 करोड़ के मुआवज़े की माँग
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी से मुआवज़े की राशि की माँग की गई है
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और 13 अन्य लोगों के विरुद्ध भारतीय मूल के तीन ब्रितानी नागरिकों ने गोधरा के सांप्रदायिक दंगों में मारे गए लोगों के मुआवज़े में 22 करोड़ रुपए की माँग करते हुए हिम्मतनगर की अदालत में याचिका दायर की है.

मोदी के साथ ही याचिका में गुजरात के तत्कालीन गृह राज्य मंत्री और पुलिस महानिदेशक को भी पक्ष बनाया गया है.

याचिका शिरीन दाऊद और समीमा दाऊद के साथ ही इमरान मोहम्मद और सलीम दाऊद ने दायर की है.

इनकी माँग है कि सरकार सुरक्षा मुहैया कराने में नाकाम रही जिसकी वजह से दंगे में वे लोग मारे गए और इसके लिए सरकार उन्हें 22 करोड़ 17 लाख रुपए का मुआवज़ा दे.

इमरान मोहम्मद 2002 में हुए दंगों में घायल हुए थे जबकि अन्य दोनों याचिकाकर्ताओं के पति उन दंगों में मारे गए थे. वे ब्रितानी नागरिक थे.

हिम्मतनगर के सिविल जज ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए छह मई की तारीख़ तय की है.

पुलिस के अनुसार 28 फ़रवरी 2002 को एक भीड़ ने एक गाड़ी को रोका और उसमें बैठे दोनों ब्रितानी नागरिकों को कथित तौर पर जलाकर मार डाला.

गाड़ी का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ था.

ग़ौरतलब है कि मार्च 2002 में गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें लगभग दो हज़ार लोग मारे गए थे.

मारे गए लोगों में ज़्यादातर मुसलमान थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>