|
श्रीनगर में काँग्रेस मुख्यालय पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में काँग्रेस पार्टी के श्रीनगर स्थित मुख्यालय पर चरमपंथियों ने हमला किया है. राज्य पुलिस के अनुसार शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय के परिसर में तीन हथगोले फेंके गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी और संभवतः चरमपंथियों की ओर से भी जवाबी गोलीबारी हुई. श्रीनगर में पिछले दो दिनों में हिंसा की कई घटनाएँ हुई हैं. दोनों ही घटनाओं में किसी के घायल होने का समाचार नहीं है. शुक्रवार को ही रामबाग़ में नेशनल कॉंफ़्रेंस के एक उम्मीदवार की प्रचार गाड़ी पर भी हमला हुआ. मतदान जम्मू कश्मीर में सोमवार को श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के लिए मतदान होना है. चरमपंथियों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की हुई है. राज्य पुलिस ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को नज़रबंद कर दिया है. माना जा रहा है कि उन्हें इसलिए नज़रबंद किया गया है ताकि वे जुमे के रोज़ चुनाव विरोधी भाषण नहीं दे सकें. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||