|
और कितना लडेंगे:वाजपेयी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में कहा है कि दोनों देश बहुत लड़ चुके हैं और अब शांति के साथ रहना चाहिए. शनिवार को बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान को भी यह अहसास होने लगा है कि भारत के साथ लड़ने-झगड़ने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. वाजपेयी ने कहा, "भारत ने पाकिस्तान में दोस्तों से कहा है कि हमारी और आपकी लड़ाई बहुत हो चुकी है और कितना लड़ेंगे और लड़ते रहेंगे तो क्या नतीजा पाएंगे." "बहुत हो चुकी लड़ाई, आओ अब व्यापार करें और एक दूसरे के साथ दोस्ताना बर्ताव करें." प्रधानमंत्री का कहना था कि भारत और पाकिस्तान के संबंध सुधरने से दोनों ही देशों को फ़ायदा होगा और दुनिया को हमारे झगड़ों से फ़ायदा उठाने का मौक़ा नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह बात धीरे-धीरे समझ में आ रही है, इसमें कुछ वक़्त तो लग सकता है लेकिन यह बात आख़िरकार समझ में आ ही जाएगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||