BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 अप्रैल, 2004 को 14:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा में चमकेगा दक्षिण का सितारा
रजनीकांत
रजनीकांत दक्षिण भारत में बहुत लोकप्रिय हैं
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि वो आने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देंगे.

दक्षिण भारत में रजनीकांत बहुत लोकप्रिय हैं. इसलिए इसे भाजपा के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

हालाँकि रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों को सीधे-सीधे भाजपा को वोट देने के लिए तो नहीं कहा, लेकिन उनके ख़िलाफ़ हिंसा भड़काने के लिए पीएमके की जमकर आलोचना की.

उन्होंने कहा कि वो ख़ुद भाजपा को वोट देंगे और लोगों से गुज़ारिश की कि वे भी सोच-समझकर सही पार्टी को वोट दें.

वाक् युद्ध

रजनीकांत के प्रशंसको और तमिलनाडु में द्रमुक की अगुआई वाले विपक्षी गठबंधन की प्रमुख पार्टी पीएमके के बीच पिछले कुछ समय से वाक् युद्ध चल रहा है.

कुछ समय पहले पीएमके के एक वरिष्ठ नेता ने रजनीकांत को पथ भ्रष्ट युवा क़रार दिया था और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उनके फ़ैन क्लब में शामिल होने पर रोक लगा दी थी.

इससे नाराज़ रजनीकांत के प्रशंसकों ने घोषणा की थी कि वे पीएमके के उम्मीदवारों का विरोध करेंगे.

1996 के चुनावों के दौरान रजनीकांत ने कहा था कि अगर जयललिता की अन्नाद्रमुक सत्ता में वापस आई तो देश को भगवान भी नहीं बचा पायेंगे.

उनके इस वक्तव्य को भुनाने के लिए विपक्ष ने चुनाव प्रचार के दौरान उसे बार-बार दोहराया था.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>