BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 10 अप्रैल, 2004 को 21:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीबीएसई मेडिकल टेस्ट 17 अप्रैल को

छात्र
अनेक परीक्षाओं के पर्चे लीक होने लगे हैं
भारत में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा की नई तिथि 17 अप्रैल घोषित की है.

प्रश्न-पत्र लीक होने के कारण 11 अप्रैल को निर्धारित परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में 13 परीक्षार्थियों को गिरफ़्तार करके पूछताछ की है. इनमें पाँच लड़कियाँ भी हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पर्चा लीक होने के सिलसिले में एमबीबीएस के दो छात्रों को गिरफ़्तार किया गया है.

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त दीपेंद्र पाठक ने बताया कि नागपुर में एमबीबीएस के छात्र राकेश वर्मा और विकास वर्मा को पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के इलाक़े में पकड़ा.

ये लोग प्री-मेडिकल टेस्ट का प्रश्न-पत्र बेचने की कोशिश कर रहे थे.

सीबीएसई के चेयरमैन अशोक गांगुली का मानना है कि पर्चे विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ले जाने के क्रम में लीक हुए हो सकते हैं.

सीबीएसई की मेडिकल की प्रवेश परीक्षा देश भर के 31 शहरों में क़रीब 400 केंद्रों पर होने वाली थी जिसमें लगभग ढाई लाख परीक्षार्थी भाग लेते.

भारत में प्रतिष्ठित कैट से लेकर विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाओं के पर्चे लीक होना एक आम सी बात हो गई है.

पिछले साल कैट का प्रश्न-पत्र लीक होने के बाद काफ़ी बवाल हुआ था और इस मामले में बड़े पैमाने पर गिरफ़्तारियाँ हुई थीं.

पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का भी दावा किया था.

लेकिन पिछले दिनों मुंबई विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के पर्चे भी दो बार लीक हुए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>