|
बारूदी सुरंग फटने से 26 पुलिसकर्मी मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य झारखंड में नक्सली चरमपंथियों ने एक बारूदी सुरंग का धमाका करके कम से कम 26 पुलिसकर्मियों को मार डाला है. यह हमला झारखंड की राजधानी राँची से 150 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, इन पुलिसकर्मियों को तब निशाना बनाया गया जब वे गश्त लगा रहे थे. अधिकारियों ने शक ज़ाहिर किया है कि यह प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स वार ग्रुप का काम है जो उस इलाक़े में पिछले दो दशकों से सक्रिय है. ये हमला ऐसे समय में हुआ है जबकि भारत के उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी चुनावी अभियान के तहत राँची पहुँचे हैं. अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मी चाईंबासा ज़िले में घने जंगल में नक्सलियों की तलाश में गश्त लगा रहे थे तभी ज़ोरदार धमाका हुआ. अब तक मिली जानकारी के अनुसार उनकी जीप एक बारूदी सुरंग से जा टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए, इस दल का नेतृत्व कर रहे एसपी स्तर के एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नक्सली हिंसा में झारखंड में पिछले बीस वर्षों में छह हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. नक्सली संगठनों का ताना-बाना झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से लेकर आंध्र प्रदेश तक में फैला हुआ है और पुलिस प्रशासन के किसी अभियान को बड़ी सफलता नहीं मिली है. फ़रवरी महीने में पीपुल्स वार ग्रुप ने पुलिस पर हमले तेज़ करने की धमकी दी थी और पहले भी कई छिटपुट हमले होते रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||