BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 अप्रैल, 2004 को 11:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बारूदी सुरंग फटने से 26 पुलिसकर्मी मरे
पीडब्ल्यूजी की एक महिला सदस्य
नक्सली संगठन झारखंड के अलावा उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी सक्रिय हैं
भारतीय राज्य झारखंड में नक्सली चरमपंथियों ने एक बारूदी सुरंग का धमाका करके कम से कम 26 पुलिसकर्मियों को मार डाला है.

यह हमला झारखंड की राजधानी राँची से 150 किलोमीटर की दूरी पर हुआ, इन पुलिसकर्मियों को तब निशाना बनाया गया जब वे गश्त लगा रहे थे.

अधिकारियों ने शक ज़ाहिर किया है कि यह प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स वार ग्रुप का काम है जो उस इलाक़े में पिछले दो दशकों से सक्रिय है.

ये हमला ऐसे समय में हुआ है जबकि भारत के उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी चुनावी अभियान के तहत राँची पहुँचे हैं.

अधिकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मी चाईंबासा ज़िले में घने जंगल में नक्सलियों की तलाश में गश्त लगा रहे थे तभी ज़ोरदार धमाका हुआ.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार उनकी जीप एक बारूदी सुरंग से जा टकराई और उसके परखच्चे उड़ गए, इस दल का नेतृत्व कर रहे एसपी स्तर के एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

नक्सली हिंसा में झारखंड में पिछले बीस वर्षों में छह हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

नक्सली संगठनों का ताना-बाना झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से लेकर आंध्र प्रदेश तक में फैला हुआ है और पुलिस प्रशासन के किसी अभियान को बड़ी सफलता नहीं मिली है.

फ़रवरी महीने में पीपुल्स वार ग्रुप ने पुलिस पर हमले तेज़ करने की धमकी दी थी और पहले भी कई छिटपुट हमले होते रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>