|
चुनाव आयोग ने चौटाला को चेताया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हरियाणा के मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और चुनाव आयोग के बीच ठन गई है. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक एमएस मलिक के तबादले के मुद्दे पर मुख्य चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णामूर्ति ने हरियाणा सरकार को चेतावनी दे डाली है. चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है कि यदि आयोग के निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो सरकार के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी. पत्नी चुनाव मैदान में चुनाव आयोग ने मंगलवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक एमएस मलिक के ख़िलाफ़ शिकायतें मिलने के बाद उनका तबादला करने का आदेश दिया था. समाचार माध्यमों में चर्चा रही है कि मलिक की पत्नी कृष्णा मलिक लोकसभा चुनाव में सोनीपत सीट से मुख्यमंत्री चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल की उम्मीदवार हो सकती हैं. लेकिन चुनाव आयोग के आदेश पर मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि वे पुलिस महानिदेशक मलिक का तबादला नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आयोग को उन अधिकारियों के नाम की कोई सूची भी नहीं पेश की जाएगी जिससे किसी अन्य अधिकारी की इस पद पर नियुक्ति की जा सके. लेकिन बुधवार को चंडीगढ़ में चुनाव आयुक्त टीएस कृष्णामूर्ति ने कहा, "आप कार्रवाई का इंतज़ार करें. ये बताना ज़ूरुरी नहीं है कि क्या कार्रवाई होगी. हम इस बारे में गंभीर हैं कि चुनाव आयोग के आदेश का पालन हो." उनका कहना था कि मलिक के तबादले का आदेश इसलिए दिया गया ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हो सकें क्योंकि समाचार माध्यमों में ऐसी चर्चा है कि उनकी पत्नी चुनाव में उम्मीदवार हो सकती हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||