BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 मार्च, 2004 को 20:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सपा गठबंधन नहीं चाहती थीः सिब्बल
कपिल सिब्बल
कपिल सिब्बल ने बीबीसी के कार्यक्रम में श्रोताओं के सवालों के जवाब दिए
भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी पर ये आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस से गठबंधन की इच्छुक नहीं थी.

कपिल सिब्बल ने बीबीसी हिंदी के कार्यक्रम आप की बात बीबीसी के साथ में कहा कि कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर राज्य में धर्मनिरपेक्ष मतों को बंटने से रोकना चाहती थी मगर मुलायम सिंह यादव शायद अपनी अलग राह पर चलना चाहते थे.

उन्होंने कहा,"जो समाजवादी पार्टी बिना कांग्रेस के समर्थन के उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बना सकती थी उसका गठबंधन से दूर भागना वाकई दुर्भाग्यजनक है ".

कपिल सिब्बल ने समाजवादी पार्टी पर ये भी आरोप लगाया कि उसका झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर हो गया है.

 ये समाजवादी पार्टी थी जिसने कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया. ये सब उसके भाजपा के प्रति झुकाव को दिखाता है

उन्होंने कहा कि संसद में तहलका मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडिस का बहिष्कार किया मगर समाजवादी पार्टी ने इसमें हिस्सा नहीं लिया.

सिब्बल ने कहा,"ये समाजवादी पार्टी थी जिसने कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया. ये सब उसके भाजपा के प्रति झुकाव को दिखाता है".

कपिल सिब्बल ने कहा कि उनकी पार्टी ने मायावती की बहुजन समाज पार्टी का हाथ थामने की भी कोशिश की जो नाकाम रही.

उन्होंने कहा,"ऐसा लगता है कि मायावती इस बात से डर गईं कि कहीं वाजपेयी सरकार उनपर चल रहे मामलों के सिलसिले में सीबीआई का इस्तेमाल ना कर डाले".

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अभी भी चाहती है कि सारी धर्मनिरपेक्ष पार्टियाँ एक छतरी के तले आ जाएँ मगर ऐसा नहीं हुआ तो देश की जनता उन पार्टियों की धर्मनिरपेक्षता का फ़ैसला करेगी जो सांप्रदायिक शक्तियों के साथ ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>