BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 फ़रवरी, 2004 को 08:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फूलन हत्याकांड में प्रमुख अभियुक्त फ़रार
फूलन देवी
फूलन देवी की जुलाई 2001 में हत्या हुई थी
दिल्ली में फूलन देवी हत्याकांड में प्रमुख अभियुक्त शेर सिंह राणा तिहाड़ जेल से फ़रार हो गए हैं.

समाजवादी पार्टी की सांसद फूलन देवी की जुलाई 2001 में दिल्ली में उनके निवास के बाहर हत्या कर दी गई थी.

इस मामले में शेर सिंह राणा सहित पाँच लोगों पर मुकदमा चल रहा है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार शेर सिंह राणा नाटकीय ढंग से तिहाड़ जेल से भाग निकले.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राणा के कुछ साथी पुलिस की वर्दी में ख़ुद को 'उत्तरांचल पुलिस के अधिकारी' बताते हुए उन्हें लेने तिहाड़ जेल पहुँचे.

वे राणा को साथ लेकर भागने में सफल हो गए.

तिहाड़ जेल के अधिकारियों को इस बात का पता तब चला जब उत्तरांचल पुलिस के असली अधिकारी जेल पहुँचे.

वे राणा को उत्तरांचल के एक न्यायालय में ले जाने के लिए तिहाड़ जेल आए थे लेकिन तब तक राणा फ़रार हो चुके थे.

पुलिस ने राणा के बारे में जानकारी देने वाले को पचास हज़ार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

फूलन देवी 1980 के दशक के शुरुआत में चंबल के बीहड़ों में सबसे ख़तरनाक डाकू मानी जाती थीं.

लेकिन 1983 में उन्होंने आत्मसमर्पण किया और 1994 में जेल से रिहा होने के बाद वे 1996 में सांसद चुनी गईं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>