|
लखनऊ में शादी की धूम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इतनी सारी बड़ी हस्तियाँ एक जगह, एक साथ शायद ही दिखती हैं, क्रिकेटर, फ़िल्म स्टार, शीर्ष नेता और बड़े-बड़े व्यापारी सब लखनऊ में जमा हैं. मौक़ा है भारत के करोड़पति व्यवसायी सुब्रत राय के बेटे की शादी का. सप्ताह भर में सुब्रत राय के दो बेटों की शादी होगी जिसके जश्न की शुरूआत मंगलवार से हुई है. प्रधानमंत्री वाजपेयी, अमिताभ बच्चन, शाहरूख़ ख़ान, ऐश्वर्य राय, सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर सहित लगभग 11 हज़ार लोग मेहमानों की सूची में शामिल हैं. इंतज़ाम एक भारतीय अख़बार ने शादी का ब्यौरा देते हुए लिखा है कि इंतज़ाम इस तरह के हैं कि "कोई महाराजा भी शर्मा जाए." शादी के कार्ड में मैग्नेटिक चिप लगे हैं ताकि बिन बुलाए मेहमान अंदर न घुस सकें, गेट पर लगे स्कैनर के सामने कार्ड लगाने पर ही दरवाज़ा खुलेगा.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि अति विशिष्ट अतिथियों के लिए कोई समस्या न हो. लखनऊ के सभी बड़े होटलों के कमरे बुक हैं जिनमें राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और सितारों को ठहराया जा रहा है. इसके अलावा सहारा के विमान भारत के अलग-अलग शहरों से मेहमानों को लाने के लिए 27 विशेष उड़ानें भरेंगे. पचासों माहिर शेफ़ खाने बनाने के काम पर लगाए गए हैं जो भारतीय, चीनी, इतालवी और मैक्सिकन व्यंजन बना रहे हैं. मेहमानों के मनोरंजन के लिए लंदन की संगीत मंडली है और बॉलीवुड के शीर्ष नृत्य निर्देशक की टोली भी. इस पूरे कार्यक्रम का संचालन एमटीवी के कई मशहूर डीजे करेंगे और पंडाल की साज-सज्जा की ज़िम्मेदारी बॉलीवुड के एक नामी कला निर्देशक को दी गई है. जाने-माने फ़िल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी को शादी की शूटिंग करने का ज़िम्मा सौंपा गया है. मुंबई में फ़िल्म इंडस्ट्री का नाम तीन-चार दिनों के लिए ठप रहेगा क्योंकि ज़्यादातर सितारे इन दिनों लखनऊ में हैं. ऐश्वर्या राय ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि उन्होंने अपनी शूटिंग पहले ही ख़त्म कर ली ताकि वे शादी में जा सकें. उन्होंने कहा, "मेरा परिवार लखनऊ जा रहा है जहाँ तक बॉलीवुड का सवाल है, मैं जितने भी लोगों को जानती हूँ सब इस शादी में जा रहे हैं." इस शादी के मौक़े पर सहारा समूह ने 101 और शादियाँ कराने की घोषणा की है और देश में लगभग 14 लाख ग़रीब लोगों को खाना खिलाने की बात कही है. कामयाबी की कहानी सुब्रत राय की सफलता की कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है, 1978 में सिर्फ़ तीन लोगों के साथ मिलकर चिटफंड का कारोबार शुरू करने वाले राय इस समय लगभग 7 अरब डॉलर की कंपनी के मालिक हैं. हाउसिंग, बैंकिंग, विमानन, मनोरंजन और मीडिया के क्षेत्र में कंपनी का ख़ासा दख़ल है. अब से 15 वर्ष पहले जिस कंपनी का किसी ने नाम नहीं सुना था आज वही कंपनी प्राइवेट एयरलाइन, अख़बार, टीवी चैनल और कई बड़ी इमारतों की मालिक है. इतना ही नहीं, सहारा समूह भारतीय क्रिकेट और हॉकी टीम का प्रायोजक भी है. इसके अलावा, सुब्रत राय को हर ऊँची जगह पर जान-पहचान वाला कारोबारी माना जाता है, जिनके दोस्तों की सूची में अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन और मुलायम सिंह यादव तक शामिल हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||