|
तस्वीरें लेने पर निलंबन हुआ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी की तस्वीर लेने वाले इंडियन एयरलाइंस के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. कोच्चि के सहायक इंजीनियर एम बशीर ने विमान में इन दोनों की तस्वीर ली थी. उन्होंने ये तस्वीर 30 दिसंबर 2003 को उस समय ली थी जब राहुल और प्रियंका गाँधी कोच्चि से लक्षद्वीप जा रहे थे. बशीर ने मोबाइल फ़ोन के कैमरे से ये तस्वीरें ली थीं. विपक्ष की नेता सोनिया गाँधी ने इस घटना के बारे में बाद में सरकार से शिकायत की थी. उनकी शिकायत थी कि उनके बच्चों की तस्वीरें बिना उन लोगों से पूछे ले ली गईं. सोनिया का ये भी कहना था कि इस घटना ने यह दिखा दिया है कि उनके परिवार को आतंकवादियों से ख़तरा होते हुए भी उनकी सुरक्षा में कैसी ख़ामियाँ हैं. उधर बशीर का कहना था कि उसने राहुल और प्रियंका की तस्वीरें इसलिए ली हैं क्योंकि वह उन दोनों को प्रशंसक है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||