BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 फ़रवरी, 2004 को 18:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऊँट पर चलता 'मोबाइल बैंक'

राजस्थान में ऊँट पर चलता बैंक
राजस्थान में ऊँट पर चलता बैंक
राजस्थान में एक ऐसा अदभुत बैंक है जो ऊँट की पीठ से चलता है.

एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग के ज़माने में ऊँट पर स्थापित ये बैंक जैसलमेर की जनता और पर्यटकों को काफ़ी भा रहा है.

भारत के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थापित ये बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर और जयपुर की एक शाखा है और पिछले बारह साल से चल रही है.

बैंक के प्रबंधक डी एस चौहान ने बीबीसी को बताया कि ये व्यवस्था विदेशी सैलानियों के हितों को ध्यान में रखकर शुरु की गई थी और उपयोगी साबित हो रही है.

ये बैंक इस तरह काम करता है कि इस सजे हुए ऊँट पर बैंक के दो कर्मचारी सवार रहते हैं और शहर के पर्यटन स्थलों की फेरी लगाते रहते हैं.

 मेरे लिए ते यह कल्पना से भी परे की बात है. ऊँट पर बैंकिंग सेवा मज़ेदार और उपयोगी है
एक अमरीकी पर्यटक

ये बैंक विदेशी मुद्रा के लेन-देन का कारोबार करता है और मौके पर ही पर्यटकों की पाऊँड, डॉलर और यूरो जैसी मुद्राएँ परिवर्तित कर देते हैं.

बैंक के प्रबंधक डी एस चौहान के अनुसार इस बैंक ने चार फरवरी को पौने तीन लाख रुपए का लेन-देन किया और पाँच फ़रवरी को दो लाख रुपए से भी ज़्यादा का लेन-देन किया.

अमरीका से आई पर्यटक रामी विहेली का कहना था, "मेरे लिए तो यह कल्पना से भी परे की बात है. ऊँट पर बैंकिंग सेवा मज़ेदार और उपयोगी है."

जैसलमेर के जाने-माने मरू महोत्सव के दौरान भी ऐसे ही 'कैमेल मोबाइल बैंक' शहर में चलते फिरते देखे जा सकते हैं.

इस प्रयोग की सफलता को देखते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने भी ऐसा ही 'कैमेल मोबाइल बैंक' शुरु किया है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>