BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 फ़रवरी, 2004 को 18:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हबीब मियाँ का हज का सपना पूरा हुआ
अपने पोते छुट्टन खाँ के साथ हबीब मियाँ
अपने पोते छुट्टन खाँ के साथ हबीब मियाँ
हबीब मियाँ का हज करने का सपना पूरा हो गया है.

हबीब मियाँ हज करने वाले दुनिया के शायद सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति हैं.

वैसे उनकी उम्र का ठीक-ठीक कुछ पता नहीं है पर वह ख़ुद को 132 साल का बताते हैं जबकि उनके पेंशन काग़ज़ात में उनकी उम्र 125 साल दर्ज है.

हबीब मियाँ का हज सपना पूरा होने के पीछे बीबीसी ऑनलाइन के पाठकों का अच्छा-ख़ासा हाथ रहा है.

पिछले वर्ष जून में बीबीसी ने यह ख़बर प्रकाशित की थी कि जयपुर में रहने वाले हबीब मियाँ की हज यात्रा के लिए उनके रिश्तेदारों के पास पैसे नहीं हैं.

इस ख़बर के बाद हबीब मियाँ की मदद करने वालों की लाईन लग गई और आख़िरकार हबीब मियाँ की हज करने की मुराद पूरी हो गई.

हबीब मियाँ अपने पोतों महमूद और छुट्टन ख़ाँ के साथ हज करने गए.

ख़ुशी

हबीब मियाँ की मदद करनेवालों में उत्तरी इंग्लैंड का एक टैक्सी ड्राईवर भी शामिल है जिसने ख़ुद अपनी हज यात्रा के लिए जुटाए पैसे हबीब मियाँ को दे दिए.

मक्का में आराम करते हबीब मियाँ
मक्का में आराम करते हबीब मियाँ

मगर सबसे ज़्यादा सहायता की लंदन के एक व्यवसायी ने जिसने क़रीब दो लाख 70 हज़ार रूपए सीधे हबीब मियाँ के बैंक खाते में जमा कर दिए.

मक्का पहुँचकर ख़ुशी से सराबोर हबीब मियाँ ने कहा कि वे उन लोगों के लिए दुआ करेंगे जिन्होंने उनकी मदद की.

हबीब मियाँ का सपना पूरे होने की ख़बर से उनकी यात्रा के लिए पैसे देने वाले लोग भी बेहद ख़ुश हैं.

लंदन के व्यवसायी ने कहा, "हबीब मियाँ की कहानी से सबसे बड़ा तोहफ़ा हमें ये मिला है कि इससे हमारे समुदाय और बाक़ी दुनिया में ख़ुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है."

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस घटना से दुनिया में इस तरह के मामलों में मदद करने वाले और लोग आगे आएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>