BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 जनवरी, 2004 को 17:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में जल्दी आम चुनाव होना तय
निर्धारित समय से पूर्व चुनाव पर सर्वाधिक ज़ोर भाजपा का ही रहा है

भारत में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा को छह फरवरी को भंग करने का प्रस्ताव किया है.

इसके साथ ही निर्धारित समय से पहले देश में आम चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है.

मंगलवार शाम प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने एक पंक्ति के प्रस्ताव के ज़रिए यह फ़ैसला किया.

बाद में वाजपेयी ने राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मिल कर उन्हें इस बारे में सूचित किया और लोकसभा भंग करने की सिफ़ारिश की.

भारतीय संविधान के प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिमंडल की इस सलाह को मानने को मजबूर हैं.

नई लोकसभा का गठन छह महीने के भीतर कर लिया जाना अनिवार्य है.

अंतरिम बजट

लोकसभा को भंग किए जाने से पहले इसका पाँच दिनों का एक संक्षिप्त अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है.

इस बैठक में अंतरिम बजट और अप्रैल महीने में सरकार के ख़र्चे के लिए लेखानुदान पारित किया जाएगा.

लोकसभा के इस संक्षिप्त सत्र में रेलवे के लिए भी लेखानुदान पास किए जाने की संभावना है.

वाजपेयी सरकार अप्रैल-मई में आम चुनाव कराना चाहती है.

विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्र में सत्तारूढ़ गठबंधन की पार्टियाँ देश की बेहतर आर्थिक स्थिति को अपनी प्रमुख उपलब्धि के रूप में चुनावों में भुनाना चाहती है.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>