|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल मुद्दे पर पाकिस्तान ने बैठक स्थगित की
पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में प्रस्तावित संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक को स्थगित करने की घोषणा की है. बैठक में इसराइल के एक मंत्री भाग लेने वाले थे. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मसूद ख़ान ने कहा है कि उनका देश संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन की बैठक आयोजित करने की स्थिति में नहीं है. उपज बढ़ाने के मुद्दे पर यह बैठक मार्च में प्रस्तावित थी. बीबीसी के इस्लामाबाद संवाददाता के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने बैठक स्थगित कर इस्लामी कट्टरपंथियों के ग़ुस्से से ख़ुद को बचाने का प्रयास किया है. निमंत्रण पर विवाद इसराइल कट्ज़ नामक मंत्री ने कहा था कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र की तरफ़ से बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था. वह पाकिस्तान जाने वाले पहले इसराइली मंत्री होते. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का इसराइल के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है. कट्ज़ ने कहा कि उन्हें दोनों देशों के बेहतर होते रिश्तों की पृष्ठभूमि में इस्लामाबाद आमंत्रित किया गया है. उन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में दोनों देशों के अमरीका के साथ होने का भी ज़िक्र किया. उधर मसूद ख़ान का कहना है कि कट्ज़ को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल में भले ही जगह मिली हो, पाकिस्तान ने उन्हें निमंत्रित नहीं किया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||