BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 11 जनवरी, 2004 को 10:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चुनाव के बारे में फ़ैसला सोमवार को
वाजपेयी और आडवाणी
पार्टी के सभी बड़े नेता हैदराबाद में हैं

केंद्र में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि समय से पहले चुनाव करवाने के बारे में फैसला पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सोमवार को करेगी.

पार्टी कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण के साथ शुरु हो गई है.

पार्टी के दो सौ से अधिक बड़े नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं.

हालाँकि पार्टी ने महासचिव प्रमोद महाजन के उस बयान को पार्टी की राय बताया है जिसमें उन्होंने मार्च-अप्रैल में चुनाव की संभावना जताई थी.

प्रमोद महाजन ने शनिवार को पत्रकारों से कहा था कि भाजपा लोकसभा भंग होने के 45 दिनों के भीतर चुनाव चाहेगी.

माना जा रहा है कि चुनाव के बारे में घोषणा मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक होने की संभावना है.

हालाँकि प्रमोद महाजन की बात का समर्थन करने के बावजूद रविवार को पार्टी प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने चुनाव के बारे में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि इसका फ़ैसला सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक में ही होगा.

नक़वी का कहना था कि समय से पहले चुनाव की संभावना पचास प्रतिशत है क्योंकि चुनाव की तारीख़ चुनाव आयोग को तय करनी होती है.

काँग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद ने भी कहा था कि सरकार सिर्फ़ लोक सभा भंग करके चुनाव कराने का फ़ैसला कर सकती है लेकिन तारीख़ें तय करने का अधिकार चुनाव आयोग को है.

उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी चुनाव के अलावा 2004 के लिए पार्टी का एजेंडा भी तय करेगी.

कार्यकारिणी की बैठक में सरकार की आर्थिक उपलब्धियों और पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर भी चर्चा होने की संभावना है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>