|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
काबुल विस्फोट में पाँच की मौत
अफ़ग़ानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे के पास एक विस्फोट में चार सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं. अधिकारियों को संदेह है कि एक आत्मघाती हमलावर ने यह विस्फोट कराया. पुलिस ने बताया कि जब संदिग्ध हमलावर को रोके जाने की कोशिश हुई तो उसने विस्फोट करा दिया. मृतकों में एक वरिष्ठ ख़ुफ़िया अधिकारी शामिल है. पुलिस ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पश्चिम में स्थिति हाईवे को बंद कर दिया है. ये विस्फोट ऐसे समय हुआ है जब काबुल में कबाइली महासभा लोया जिरगा के लिए सुरक्षा प्रबंध बहुत कड़े कर दिए गए हैं. लोया जिरगा में जुटे सरदार नए संविधान पर दो सप्ताह तक चली बैठक के बाद मतदान की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि लोया जिरगा में राष्ट्रपति को ज़्यादा अधिकार देने के संबंध में सहमति बनता दिख रहा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||