|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत-इसराइल सैनिक अभ्यास करेंगे
इसराइल के रक्षा महानिदेशक आमोस यारोन दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत में है और मंगलवार को रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नांडीस से मुलाक़ात की है. आमोस यारोन ने दोनों देशों के बीच अगले साल के शुरू में होने वाले पहले संयुक्त सैनिक अभ्यास से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मसलों पर विचार-विमर्श किया. आमोस यारोन ने सोमवार को भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों से मुलाक़ात की जिनमें भारतीय थलसेनाध्यक्ष एनसी विज, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह और वायुसेनाध्यक्ष एस.कृष्णास्वामी शामिल हैं. ख़बर है कि भारत इसराइल से ज़मीन पर इस्तेमाल में लाए जाने वाले कुछ सेंसरों और कुछ ऐसी मशीनों की ख़रीद के बारे में भी सोच रहा है जो निगरानी रखने के काम में सक्षम हों. पिछले कुछ वर्षों में भारत और इसराइल के बीच रक्षा सहयोग में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है. इसराइल से भारत के हथियार ख़रीदने के सवाल पर पड़ोसी देश पाकिस्तान ने कई बार अपनी चिंता का इज़हार किया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||