BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 दिसंबर, 2003 को 16:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंधा करने का अदालती आदेश
लड़की जिस पर तेज़ाब डाला गया
लड़की का क़ुसूर बस यह था कि उसने शादी से इनकार कर दिया था

'ख़ून का बदला ख़ून'. कुछ यही सिद्धांत अपनाया पाकिस्तान में एक अदालत के न्यायाधीश ने जब उन्होंने आदेश दिया कि एक व्यक्ति की आँखों में तेज़ाब डाल कर उसे अँधा कर दिया जाए.

इस आदमी ने यही किया था अपनी मंगेतर के साथ जब उसने शादी से इनकार कर दिया.

आदमी ने अपना अपराध क़ुबूल भी कर लिया है.

पंजाब प्रांत की एक आतंकवाद-निरोधक अदालत के न्यायाधीश अफ़ज़ल शरीफ ने कहा कि इस्लामी क़ानून के हिसाब से अपराधी को यही सज़ा मिलनी चाहिए.

बहावलपुर के रहने वाले इस व्यक्ति ने अब से लगभग आठ महीने पहले अपने एक साथी के साथ मिलकर उस लड़की और उसकी एक सहेली के ऊपर तेज़ाब डाला था.

 क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी को एक खुले मैदान में सबके सामने अभियुक्त की आँखों में तेज़ाब टपकाना होगा

अदालत

लड़की की दोनों आँखें चली गईं और उसका शरीर भी जगह-जगह से जल गया.

न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा है कि उस क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी को एक खुले मैदान में सबके सामने मुजरिम की आँखों में तेज़ाब टपकाना होगा.

अभियोग पक्ष के वकील मुमताज़ हुसैन ने बीबीसी को बताया कि अदालत ने सज़ा सुनाने से पहले बहावलपुर अस्पताल के नेत्र-विशेषज्ञ को बुलाया और उनसे मशविरा किया.

पहली बार

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में यह इस तरह की पहली घटना है.

सरकारी वकील उम्मीद ज़ाहिर कर रहे हैं कि ऊँची अदालतें इस आदेश को पलटेंगी नहीं और यह उन लोगों के लिए एक मिसाल क़ायम करेगा जो महिलाओं को नुक़सान पहुँचाते हैं.

कई बार ऐसा देखा गया है कि ऊपरी अदालतें निचली अदालतों के शरिया पर आधारित फ़ैसलों को रद्द कर देती हैं.

क्षेत्र के एक पत्रकार का कहना है कि पिछले एक साल में महिलाओं पर तेज़ाब डालने की चार घटनाएँ हुई हैं.

इनमें से एक घटना में कई बच्चे बुरी तरह जल गए थे और कुछ लोगों की मौत भी हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>