|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में 60 लोग गिरफ़्तार
श्रीलंका में पुलिस का कहना है कि 60 ऐसे लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जो ग़ैरक़ानूनी तरीके से इटली जाने की कोशिश कर रहे थे. ये लोग एक समुद्री जहाज़ में इटली जाने की कोशिश कर रहे थे जब श्रीलंका की नौसेना ने राजधानी कोलंबो से बीस किलोमीटर दूर इनको गिरफ़्तार किया. गिरफ़्तार किए गए लोगों को कोलंबो के नौसैनिक अड्डे पर ले जाया गया है. इस साल श्रीलंका के नौसैनिक और अन्य अधिकारी भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के सैकड़ों ऐसे युवकों को पकड़ चुकी है जो ग़ैर-क़ानूनी ढंग से पश्चिमी देशों में जाने की कोशिश मे लगे थे. ये लोग यूरोप जाने के लिए श्रीलंका को एक अड्डे के रूप में इस्तेमाल करते हैं. श्रीलंका के अधिकारियों का मानना है कि दक्षिण एशियाई लोगों के लिए श्रीलंका के आसान वीज़ा नियमों के कारण इस तरह की घटनाएँ हो रही है. इस साल जुलाई में भी श्रीलंका की सरकार ने कहा था भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के 160 से अधिक नागरिक पकड़े गए हैं. वे भी छिप कर ग़ैरक़ानूनी ढ़ंग से इटली जा रहे थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||