BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 नवंबर, 2003 को 04:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका में संसद का काम फिर शुरू
चंद्रिका कुमारतुंगा और रनिल विक्रमसिंघे
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच मंगलवार की बैठक में मतभेद सुलझाने के लिए समित बनाने का फ़ैसला

श्रीलंका की संसद की बुधवार को बैठक हो रही है.

दो हफ़्ते पहले राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा ने संसद निलंबित कर दी थी जिसके बाद देश में राजनीतिक संकट शुरू हो गया था.

संसद के निलंबन की अवधि बुधवार को ही समाप्त हो रही थी.

संकट की मूल वजह श्रीलंका में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के बीच तमिल विद्रोहियों के साथ शांति प्रक्रिया को लेकर मतभेद थे.

दोनों नेताओं ने मंगलवार को आपस में दूसरी बार बैठक कर ये तय किया कि आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा.

बजट

संसद में बुधवार को दोबारा काम शुरू होने पर सरकार सबसे पहले बजट पेश करेगी.

एक पखवाड़े पहले राष्ट्रपति के अचानक लिए गए कुछ फ़ैसलों से बजट पेश करने का काम टल गया था.

अनुमान है कि नया बजट लुभावना होगा और इसमें सरकारी अफ़सरों के वेतन बढ़ाने की बात हो सकती है.

राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार ने बताया है कि इस बजट का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

चुनाव नहीं

श्रीलंका में संकट का कोई हल निकालने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच मंगलवार को हाल के दिनों में दूसरी बार बात हुई.

दोनों पक्षों के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री से वादा किया कि उनका संसद को भंग करने और नए चुनाव करवाने का कोई मन नहीं है.

वैसे प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के प्रवक्ता जी एल पेइरिस ने कहा,"चुनाव में काफ़ी खर्च होते हैं मगर यदि ये हम पर थोपा गया तो हम इसका सामना करेंगे".

श्रीलंका में अगर चुनाव होते हैं तो पिछले चार साल में यहाँ यह तीसरा चुनाव होगा.

और राष्ट्रपति की पार्टी पीपुल्स एलायंस में इस मुद्दे पर लोगों की राय मिली-जुली है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>