|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार में रेलगाड़ियों पर हमला, 50 घायल
भारत में रेल अधिकारियों का कहना है कि पिछले दो दिनों में असम जा रही दो रेलगाड़ियों पर बिहार के दो स्टेशनों पर हुए हमलों में कम से कम पचास लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों के अनुसार किशनगंज और कटिहार रेलवे स्टेशनों पर कुछ हथियारबंद युवकों ने ये हमले किए. इन लोगों का कहना था कि जब बिहार के लोग भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर फ़्रंटियर डिवीज़न के लिए परीक्षा देने असम पहुँचे तो उन्हें खदेड़ दिया गया. इस बारे में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन या आसू का कहना है कि इन नौकरियों के लिए बहुत कम तादाद में स्थानीय लोगों को बुलाया गया था और अधिकतर उम्मीदवार बिहार के थे. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हमले जमालपुर और मुंगेर स्टेशनों पर भी हुए हैं जहाँ यात्रियों को बुरी तरह पीटा गया. घायलों में महिलाएँ भी कहा जा रहा है कि इन यात्रियों में महिलाएँ भी शामिल हैं और उन्हें भी लाठियों, लोहे की छड़ों और चमड़े की पेटियों से पीटा गया. अधिकारियों का कहना है कि पूर्वोत्तर राज्यों में जाने वाली गाड़ियों को पश्चिम बंगाल के कुछ स्टेशनों की ओर मोड़ दिया गया है. उनका कहना है कि घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है. बिहार सरकार, ने उत्तर बिहार से पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती का वायदा किया है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||