|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मधुमिता का कथित हत्यारा गिरफ़्तार
भारत के केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने कवयित्री मधुमिता शुक्ला के कथित हत्यारे को पकड़ने का दावा किया है. प्रकाश चंद्र पांडे नाम के इस व्यक्ति को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गिरफ़्तार किया गया. उसे सोमवार को ही सीबीआई की एक विशेष अदालत के सामने पेश किया जाएगा. गत 9 मई को मधुमिता की लखनऊ में उनके ही घर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के समय वे गर्भवती थीं उनके एक विधायक और पूर्व मंत्री के साथ संबंध होने की भी अटकले थीं. सीबीआई ने अमरमणि त्रिपाठी नाम के इस विधायक को पहले से ही हिरासत में ले लिया है. अमरमणि अपने ख़िलाफ़ लगे सभी आरोपों को गलत और राजनीति से प्रेरित बताते हैं. पूछताछ सीबीआई ने 6 नवंबर को इस मामले में रोहित चतुर्वेदी और सत्य प्रकाश को गिरफ़्तार किया था. बाद में मधुमिता के नौकर देशराज ने सत्य प्रकाश को गोली चलानेवालों में से एक बताया. सत्य प्रकाश से पूछताछ के बाद सीबीआई ने प्रकाश चंद्र पांडे को गिरफ़्तार किया. सीबीआई को उम्मीद है कि पांडे की गिरफ़्तारी से मधुमिता की हत्या की गुत्थी जल्द सुलझ जाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||