|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आम चुनाव पर असर नहीं- महाजन
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महासचिव प्रमोद महाजन ने कहा है कि पाँच राज्यों में होने वाले चुनावों का असर अगले साल के आम चुनाव पर नहीं पड़ेगा. महाजन ने ये टिप्पणी बीबीसी हिन्दी सेवा के साप्ताहिक कार्यक्रम 'आपकी बात बीबीसी के साथ' में भाग लेते हुए अपने प्रश्नकर्ताओं के जवाब में की. उन्होंने बताया कि इन राज्यों में होने वाले चुनावों में वहाँ के मुख्यमंत्रियों की परीक्षा होनी है न कि केंद्र सरकार की. उन्होंने ये भी कहा कि जनता अपने-अपने राज्यों में हुए 'तथाकथित' विकास कार्यों का पूरा लेखाजोखा रखती है और वो अपना फैसला ज़रूर सुनाएगी. भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा शासन में देश ने अप्रत्याशित विकास दर उपलब्ध की है.
महाजन ने दावा किया कि पाँच राज्यों में होनेवाले इन विधानसभा चुनावों में से चार राज्यों में भाजपा निश्चित रूप से काँग्रेस को पछाड़ देगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पूर्वोत्तर राज्य मिज़ोरम में भी भाजपा इस बार अपनी मौजूदगी का अहसास कराने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने खुल कर इन राज्यों में काँग्रेस की सरकारों की आलोचना की. केंद्र की नीतियों की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हमें प्रगति करनी है तो निश्चित रूप से देश को 50 के दशक की समाजवादी मानसिकता से बाहर निकलना होगा. भाजपा नेता ने इस बात के प्रति अपना विश्वास जताया कि उनकी पार्टी इन प्रदेशों को बीमारू राज्यों के वर्ग से बाहर निकाल कर उन्हे उन्नत राज्यों का दर्जा दिलाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||