|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लिंगदोह को साफ़-सुथरे चुनाव की उम्मीद
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त जे एम लिंगदोह ने उम्मीद जताई है कि छत्तीसगढ में चुनाव साफ़-सुथरे और निष्पक्ष ढंग से संपन्न होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने मंगलवार को राज्य का दौरा कर वहाँ चुनाव से पहले क़ानून और व्यवस्था की हालत का जायज़ा लिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में पिछले साल दंगे भड़कने के बाद भी राज्य में अधिकारियों ने पेशेवर तरीक़े से चुनाव संपन्न करवाया. लेकिन उन्होंने कहा कि इसका मतलब ये नहीं कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी. लिंगदोह ने ये भी कहा कि उन्होंने राजनीतिक दलों की शिकायतें सुनी हैं और मुख्य सचिव से इनपर ध्यान देने को कहा है. शिकायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुँचे मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह के सामने राजनीतिक दलों ने शिकायतों का पिटारा खोला. सत्ताधारी काँग्रेस से लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी और वामपंथी दलों के लोगों ने लिंगदोह के सामने अपनी-अपनी बातें रखी. राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी ने तो मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर अपने एक सदस्य के अपरहण का आरोप तक लगाया और उस सदस्य को लिंगदोह के सामने पेश भी किया. भाजपा ने अजीत जोगी सरकार की ख़ामियों पर केंद्रित 28 बिंदुओं वाला शिकायत पत्र लिंगदोह को सौंपा और आरोप लगाया कि चुनाव प्रचार में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग हो रहा है. जबकि भाजपा के आरोप को मनगढंत बताते हुए काँग्रेस ने कहा कि भाजपा अपना सफ़ाया होते देख कर झूठी बयानबाज़ी कर रही है. भाजपा ने चुनाव प्रचार में किए जा रहे ख़र्च के बारे में भी मुख्य चुनाव आयुक्त को अवगत कराया. आरोप-प्रत्यारोप काँग्रेस पार्टी भी पीछे नहीं रही. पार्टी ने भाजपा को निशाना बनाते हुए लिंगदोह को बताया कि राज्य में धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है. काँग्रेस ने इस संबंध में प्रमाण भी पेश किए.
छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की धुर विरोधी राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री अजीत जोगी पर दलबदल कराने के लिए विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया. पार्टी ने बिलासपुर से अपने एक सदस्य को मुख्य चुनाव आयुक्त के सामने पेश किया और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के इशारे पर उनका अपरहण किया गया था. पार्टी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री जोगी ने ख़ुद उनके सदस्य को काँग्रेस पार्टी में आने का लालच दिया और कहा कि उन्हें कोई बड़ा पद दिया जाएगा. जोगी पर पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं. वामपंथी दलों और बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने भी लिंगदोह से मुलाक़ात की और कहा कि मतदाताओं को लुभाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब भी बाँटी जा रही है. कार्यक्रम छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में एक दिसंबर को मतदान होना है. छत्तीसगढ़ में मतगणना चार दिसंबर को होनी है. यहाँ अन्य चार राज्यों के साथ सात नवंबर से नामांकन पत्र भरे जाने हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||