BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 नवंबर, 2003 को 11:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तंदूर हत्याकाँड में सुशील शर्मा दोषी
नैना साहनी
नैना साहनी दिल्ली काँग्रेस के नेता रहे सुशील शर्मा की पत्नी थीं

भारत की राजधानी दिल्ली में दो जुलाई 1995 को हुए नैना साहनी हत्याकाँड के प्रमुख अभियुक्त सुशील शर्मा को अदालत ने हत्या का दोषी क़रार दिया है.

इस हत्याकाँड को तंदूर काँड के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि नैना साहनी की हत्या के बाद शव को एक तंदूर में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी.

सुशील शर्मा काँग्रेस के पूर्व नेता रहे हैं और नैना साहनी उनकी पत्नी थीं जो एक पायलट थीं.

दिल्ली की तीस हज़ारी अदालत ने इस मामले के तीन अन्य अभियुक्तों को बरी कर दिया है.

पुलिस की हिरासत में सुशील शर्मा
पुलिस की हिरासत में सुशील शर्मा

 सुशील शर्मा के ख़िलाफ़ हत्या का मामला बिना किसी शक़ के साबित हो गया है

न्यायाधीश जी पी थरेजा

तीस हज़ारी अदालत के अतिरिक्त न्यायाधीश जी पी थरेजा ने सोमवार को अपने फ़ैसले में कहा, "सुशील शर्मा के ख़िलाफ़ हत्या का मामला बिना किसी शक़ के साबित हो गया है."

इस हत्याकाँड के एक अन्य अभियुक्त केशव कुमार को सबूत नष्ट करने का दोषी पाया गया है.

अदालत ने तीन अन्य अभियुक्तों जय प्रकाश पहलवान, ऋषिराज राछी और राम प्रकाश सचदेव को यह कहते हुए बरी कर दिया है कि उनके ख़िलाफ़ नैना साहनी की हत्या के बाद सुशील शर्मा की मदद का आरोप साबित नहीं हुआ है.

इस मामले की क़रीब 400 सुनवाइयाँ हुईं और 90 गवाहों की पेशियाँ हुईं.

अदालत का यह फ़ैसला सुनने के लिए बहुत से लोगों को बेसब्री से इंतज़ार था और फ़ैसले के वक़्त अदालत में भारी भीड़ भी थी.

अदालत के बाहर कुछ लोगों ने सुशील शर्मा के ख़िलाफ़ नारे लिखी हुईं कुछ तख़्तियाँ पकड़ रखी थीं.

हत्या

इसी तंदूर से बरामद हुए थे नैना साहनी के शव के हिस्से

पुलिस का कहना है कि सुशील शर्मा ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी नैना साहनी की गोली मारकर हत्या करके शव के कई टुकड़े कर दिए थे.

उन टुकड़ों को दिल्ली के एक रेस्तराँ में ले जाकर तंदूर में झोंक दिया गया था.

लेकिन पास से गुज़रते एक काँस्टेबल ने असामान्य रूप से धुआँ उठते देखकर जब रेस्तराँ के अंदर जाकर देखा तो आदमी के जलने की गंध फैली हुई थी.

शक होने पर पुलिस ने ने छापा मारकर नैना साहनी के शव के अधजले हिस्से बरामद किए थे.

रेस्तराँ के मालिक केशव को मौक़े पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया था जबकि सुशील शर्मा फ़रार हो गया था और उसे कई दिन बाद बंगलौर में गिरफ़्तार किया गया था.

विश्लेषकों का कहना है कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे को काँग्रेस के ख़िलाफ़ इस्तेमाल करने की कोशिश करेगी.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>