|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वीरमगाम में दंगा भड़का, तीन की मौत
भारतीय राज्य गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के पास वीरमगाम क़स्बे में रविवार सुबह एक क्रिकेट मैच के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोग मारे गए हैं. पुलिस के अनुसार इसमें तीस लोग घायल भी हुए हैं. वीरमगाँव में हुई इस घटना के बाद कर्फ़्यू लगा दिया गया है. पुलिस के अनुसार ये घटना उस समय हुई जब वीरमगाँव में कुछ मुस्लिम लड़के एक क्रिकेट मैच खेल रहे थे. उसी दौरान गेंद पास के मंदिर में चली गई. एक मुस्लिम लड़का गेंद लेने के लिए मंदिर के अंदर चला गया. मंदिर के बाहर खड़े हिंदू लोगों ने उस मुस्लिम लड़के के मंदिर के अंदर जाने पर आपत्ति जताई और फिर मामले ने इतना तूल पकड़ा कि हिंसा भड़क उठी. पुलिस का कहना है कि स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए हवा में गोलियाँ चलाईं और आँसू गैस के गोले छोड़े. अहमदाबाद डीआईजी एके शर्मा के अनुसार पुलिस की फायरिंग से दो लोगों की मौत हुई जबकि एक आदमी पुलिस फ़ायरिंग में मारा गया. उपद्रवियों ने कई दुकानों को आग लगा दी और कुछ लूटपाट भी की है. डीआईजी का कहना है कि कर्फ़्यू लगाने के बाद स्थिति शांतिपूर्ण है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||