|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सरकार और पार्टी छोड़ दूंगी:राबड़ी
बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को अपनी ही सरकार के मंत्रियों पर पैसा बटोरने का आरोप लगाते हुए धमकी दी है कि वे सरकार और पार्टी से इस्तीफ़ा दे देंगी. अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के खुले अधिवेशन में बोलते हुए राबड़ी देवी ने मंत्रियों को जमकर लताड़ा. यह शायद पहला मौक़ा है जब कोई मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार कर रहा हो कि उनकी सरकार में मंत्री भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्री केवल पैसा बटोरने में लगे हुए हैं और वे सरकार और पार्टी का कोई काम नहीं करते. उन्होंने कहा, ''कहाँ से लोग आते हैं और कहाँ पहुँच जाते हैं...गाड़ी पर गाड़ी बनाते जाते हैं...वे पार्टी के वर्कर को नहीं देखते.'' राबड़ी देवी ने धमकी दी कि यदि यही हाल रहा तो वे सरकार और पार्टी से इस्तीफ़ा दे देंगी. तालियाँ
शुक्रवार को चौथी बार राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष बने लालू प्रसाद यादव जब बोलने को खड़े हुए तो उन्होंने राबड़ी देवी की धमकी को हँसी में उड़ाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ''पॉवर तो मेरे हाथ में है मैं डाइवोर्स ही नहीं दूंगा.'' इस पर भी राबड़ी देवी का जवाब हाज़िर था, ''इसके लिए डाइवोर्स की ज़रुरत ही कहाँ हैं.'' इस अधिवेशन में अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को हराकर केंद्र में धर्म निरपेक्ष दलों की सरकार के गठन के लिए तैयारियों की बात कही गई. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||