चार्ल्स शोभराज दोषी पाए गए

चार्ल्स शोभराज दोषी पाए गए

चार्ल्स शोभराज
इमेज कैप्शन, चार्ल्स शोभराज को नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया है.16 अक्तूबर, 2003 को ली गई इस तस्वीर में चार्ल्स शोभराज काठमांडू में पुलिस की गाड़ी से उतरते हुए. नेपाल के सु्प्रीम कोर्ट ने 1975 में हुई एक हत्या के सिलसिले में चार्ल्स शोभराज के ख़िलाफ़ 14 जुलाई, 2010 को अपना फ़ैसला सुरक्षित रखा था. 30 जुलाई को अदालत अपना फ़ैसला सुनाएगी. (फ़ोटो -एएफ़पी)
चार्ल्स शोभराज
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर चार्ल्स शोभराज 14 जुलाई, 2004 की है. शोभराज काठमांडू की ज़िला अदालत के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए. (फ़ोटो -एएफ़पी/गेटी)
चार्ल्स शोभराज
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर 4 अगस्त, 2005 की है. यहां अदालत में पेशी के बाद शोभराज को पुलिस वाहन की ओर ले जाया जा रहा है. (फ़ोटो -एएफ़पी)
चार्ल्स शोभराज
इमेज कैप्शन, हथकड़ी पहने शोभराज 18 अगस्त, 2008 को अदालत से बाहर आते हुए. (फ़ोटो -एएफ़पी)
निहीता बिस्वास
इमेज कैप्शन, ये हैं निहीता बिस्वास जिन्होंने दो साल पहले कथित रुप से चार्ल्स शोभराज से विवाह किया था. यहां वे 14 जुलाई 2010 को काठमांडू में सुप्रीम कोर्ट से बाहर निकलती हुईं. (फ़ोटो -एएफ़पी/गेटी)
चार्ल्स शोभराज
इमेज कैप्शन, ये पुरानी तस्वीर एक मार्च 1982 की है. (फ़ोटो-एएपी)